Sunday, January 18

उद्योग मंत्री की वालमार्ट-फ्लिपकार्ट के एसोसिएट डायरेक्टर के साथ बैठक

उद्योग मंत्री की वालमार्ट-फ्लिपकार्ट के एसोसिएट डायरेक्टर  के साथ बैठक


जयपुर। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने बुधवार को उद्योग भवन में वालमार्ट-फ्लिपकार्ट के एसोसिएट डायरेक्टर श्री हसन याकूब के साथ बैठक की।

बैठक में राजस्थान के हस्तकला आर्टिजन और बुनकरों से जुड़े विषय पर चर्चा की गई। इस दौरान श्रीमती  रावत ने कहा कि राजस्थान के हैंडीक्राफ्ट की वैश्विक स्तर पर पहचान है। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की हस्त शिल्प कला अपने आप में अनेक विशिष्टतायें लिए हुए हैं। राज्य के हस्तशिल्पियों ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता के दम पर विश्व पटल पर पहचान बनाई है। लघु स्तर के हस्तकला आर्टिजन को अपने उत्पाद बेचने के लिए उपयुक्त बाजार उपलब्ध हो इसके लिए प्रदेश की सरकार प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना  की शुरूवात की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *