बीजापुर। पत्नी की अपील और मां के साथ मासूम बेटियो को लेकर पति की खोज मे जंगलो की खाख छान रही पत्नी पर नक्सलियो का दिल पसीजा और मंगलवार की रात मे अपहरण किये इंजीनियर को रिहा कर दिया।
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने शुक्रवार को बेदरे थाना क्षेत्र के नुगुल सीएएफ के नजदीक इंद्रावती नदी में बन रहे पुल के पास से इंजीनियर अशोक पवार और राजमिस्त्री आनंद यादव का अपहरण कर लिया था। जिसके बाद इंजीनियर अशोक पवार की जीवन संगिनी ने अपने पति की रिहाई के लिए अपने दो बेटियों के साथ जंगलों की खाक छान रही थी और नक्सलियों से लगातार अपने पति की रिहाई के लिए अपील कर रही थी।
दोनो मासूम बेटीयो को लेकर पति को रिहा करने की अपील कर रही इंजीनियर की पत्नी से नक्सलियों का दिल पसीजा और नक्सलियों ने दोनों को अपने चंगुल से रिहा कर दिया। पुलिस कप्तान कमललोचन कश्यप ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि नक्सलियों ने इंजीनियर अशोक पवार और मिस्त्री आनंद यादव को रिहा कर दिया है।

