जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में जय नारायण व्यास स्मृति भवन (टाउन हॉल) के जीर्णोद्धार के लिए 11.50 करोड़ रूपए के प्रावधान को मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020-21 की बजट घोषणा में जय नारायण व्यास स्मृति भवन (टाउन हॉल) के जीर्णाेद्धार कार्य के लिए 5 करोड़ रूपए का प्रावधान किया था। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा जोधपुर विकास प्राधिकरण की कंसल्टेंसी के माध्यम से जीर्णोद्धार कार्य के लिए 11.50 करोड़ रूपए का संशोधित प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को अनुमोदन के लिए भेजा गया था, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है।

