Sunday, December 28

महोबा में सिलेंडर धमाके में दुल्हन सहित सात घायल, सभी की हालत गंभीर

महोबा में सिलेंडर धमाके में दुल्हन सहित सात घायल, सभी की हालत गंभीर


   महोबा

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक शादी समारोह के दौरान दर्दनाक घटना हुई, जिसमें दुल्हन सहित परिवार के सात लोग बुरी तरह घायल हो गए. खन्ना थाना क्षेत्र के गांव थोक मजरा में विवाह के बाद विदाई कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर फटने से दुल्हन सहित परिवार के सात लोग जल गए. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

जानकारी के मुताबिक, सिलेंडर फटने के बाद से परिवार के सभी लोगों की हालत गंभीर है. पीड़ितों की हालत नाजुक होने की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. दरअसल थोक मजरा में मुन्ना श्रीवास की बेटी अंजली का विवाह 9 फरवरी को हुआ था. उसकी विदाई की तैयारी चल रही थी और इसी दौरान घर में मेहमानों के लिए गैस सिलेंडर पर खाना बन रहा था.

इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लगी और तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया. अंजलि सहित परिवार की 7 महिलाएं इसमें बुरी तरह घायल हो गईं. घायलों में 20 साल से 70 साल की उम्र की महिलाएं शामिल हैं.

अचानक घर के अंदर सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही खन्ना थाना पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और सभी घायल महिलाओं को इलाज के लिए महोबा अस्पताल भेजा गया.  डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *