रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रहे अपराध को कम करने के लिए पुलिस की टीम दो दिनों से लगातार देर रात बदमाशों की तलाश में जुटी रही। इस काम में लगभग 500 पुलिस कर्मी सड़कों पर उतरे और उन्होंने इस दौरान चाकूबाजी, गांजा तस्कर, चोरी, मारपीट और शराब बेचने वाले 236 आरोपियों को गिरफ्तार किया और इन सभी को देर रात ही जेल भेज दिया गया।
बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस ने देर रात अभियान चलाने का सोची और इस काम में खुद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सड़क पर उतरे और 500 पुलिस कर्मियों को भी साथ लेकर शहर के गली-मोहल्लों व संवेदनशील इलाकों में घूम-घूम अपराधियों की तलाशी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने 236 बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनमें पुराने अपराधी भी शामिल थे। जिनके पास से पुलिस ने चाकू व नशीली टेबलेट को जप्त किया। इन सभी अपराधियों को देर रात पुलिस जेल लेकर पहुंची और कैंपस के बाहर लाइन में खड़े करवाने के बाद एक-एक करके जेल भेज दिया गया।

