जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान स्वायत्त शासन संस्था की पत्रिका ‘राजस्थान स्वायत्त शासन’ का विमोचन किया।
श्री गहलोत ने पत्रिका के प्रकाशन के लिए संस्था के अध्यक्ष श्री केवल चन्द गुलेच्छा सहित अन्य पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वायत्त शासन संस्थाओं के साथ ही अन्य विभागों के लिए भी यह पत्रिका संदर्भ पुस्तिका के रूप में उपयोगी साबित होगी। स्वायत्तशासी संस्थाओं से जुड़े कार्यों के संबंध में आमजन को इससे आवश्यक जानकारियां मिल सकेंगी।
संस्था के सचिव पूर्व आईएएस श्री प्रदीप बोरड़ ने बताया कि पत्रिका में स्वायत्तशासी संस्थाओं से संबंधित आदेश, निर्देश, परिपत्रों के साथ ही अन्य उपयोगी जानकारियों का समावेश किया गया है।

