उदयपुर
राजस्थान के उदयपुर के कोटड़ा इलाके में इकलौते बेटे ने अपनी मां की जान ले ली। दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त बेटा शराब के नशे में था। बेटे ने पत्थर से मां के पेट में वार किया, जिससे वो बेहोश हो गईं। अस्पताल ले जाते वक्त महिला की मौत हो गई। कोटड़ा थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि कालिया उर्फ कालू खराड़ी (21) ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया है। क्षेत्र के कंडी गांव में कालू और उसकी पत्नी व मां बीकी (45) के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। यह विवाद बहसबाजी के बाद जल्दी ही मारपीट तक पहुंच गया। बेटा कालू शराब के नशे में था, उसने पहले अपनी मां के साथ मारपीट की और बाद में पत्थर से पेट पर वार कर दिया। चोट लगने की वजह से मां बेहोश हो गईं। इस बीच शोर-शराबा सुनकर परिवार और आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए ले गए। बीकी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सात लाख रुपये मौताणा
महिला की मौत के बाद मृतका के पीहर पक्ष के लोग हंगामा करने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच शांति बनाए रखने की कोशिश की। मृतका के पीहर पक्ष ने आरोपी परिवार से 7 लाख रुपए मौताणा के रूप में तय किए। वहीं अंतिम संस्कार पर एक लाख रुपए मिलने के बाद राजीनामा हुआ। आपको बता दें कि मौताणा एक आदिवासी परंपरा है जो किसी की भी मौत या नुकसान होने पर मुआवजे के रूप में दोषी परिवार से तय रकम लेती है। इस मामले में समझौता नहीं होने पर दो पक्षों के बीच हिंसा की आशंका रहती है।

