नई दिल्ली
गुजरात जाएंट्स ने 10वीं जीत के साथ वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के प्लेऑफ में जगह बना ली है। गुजरात ने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को खेले गए सीजन के 131वें मैच में यू मुम्बा को 36-33 से हराया। मुम्बा पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर थे। उसकी हार के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स के भी आगे जाने की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं। छह टीमों को अगले दौर में जाना है और इसका टिकट हासिल करने वाली गुजरात पांचवीं टीम है। अब जो एक स्थान बचा है, पर हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पल्टन में से किसी एक हक होगा। हरियाणा अगर पटना पाइरेट्स के खिलाफ जीते तो वे आगे जाएंगे और अगर हारे तो पल्टन की चांदी होगी।
गुजरात के लिए इस अहम मैच में एचएच राकेश ने 13 अंक जुटाए। इसके अलावा महेंदर राजपूत सात तथा डिफेंस में गिरीश एर्नाक ने हाई-5 लगाया। मुम्बा के लिए वी. अजीत कुमार ने 11 अंक लिए जबकि शिवम ने आठ अंक बनाए। मुम्बा को सीजन की 10वीं हार मिली। चार मिनट के भीतर ही गुजरात ने मुम्बा को सुपर टैकल की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। शिवम ने हालांकि दो अंक की रेड के साथ कुछ पल के लिए आलआउट टाला लेकिन फिर एचएस राकेश ने दो अंक की रेड के साथ मुम्बा को सातवें मिनट में आलआउट कर अपनी टीम को 10-4 की लीड दिला दी।

