ग्वालियर। शहर के तीन बैंक एटीएम पर देर रात चोरों की गैंग ने एक के बाद एक धावा बोला। गैंग ने बड़े ही इत्मीनान से गैस कटर से एटीएम की चेस्ट काटी। इसके बाद नगदी समेटकर रफूचक्कर हो गये। चोरों ने रात भर में तीन एटीएम से 44.67 लाख रुपए की रकम पार कर दी।
रविवार की सुबह पुलिस के लिए बेहद चौंका देने वाली रही। एक-एक करके खबरें मिलीं कि शहर के पड़ाव, सेवा नगर और शताब्दीपुरम में लगे बैंक एटीएम काटकर नगदी पार हो गई है। सुबह-सुबह एक नही तीन तीन एटीएम टूटने की खबर मिली तो पुलिस सदमें मे आ गई। तत्काल अफसर अपने अधीनस्थों के साथ वारदात के घटनास्थल पर पहुंचे। सबसे पहले चोरों ने सेवा नगर में लगे एसबीआई के एटीएम को टारगेट बनाया और एटीएम को गैस कटर से काटकर चेस्ट में रखें 13. 99 लाख रुपए समेट लिए। इसके बाद इसी गैंग ने पड़ाव थाने की हद में आने वाले सांई बाबा मंदिर के पास लग एसबीआई के एटीएम को भी गैस कटर से काटा और उसमें रखें 17 लाख नगद समेटे और भाग निकले। इसके बाद चोरो ने महाराजपुरा थाना इलाके की हद में आने वाले शताब्दीपुरम में सेंट्रल बैंक के एटीएम को तोड़ा और यहां चेस्ट में रखे 13.68 लाख समेट ले गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से शुरू कर दी है।
आते ही ब्लैक स्प्रे से कैमरे रंगे, गैस कटर से काटी चेस्ट
चोर गिरोह पूरी तैयारी से वारदात करने आई थी। उन्होने सभी एटीएम में एक ही तरीके की मोडस आॅपरेंडी का इस्तेमाल किया। आते ही हर एटीएम में उन्होंने कैमरे के लैंस पर ब्लैक स्प्रे कर दिया। इसके बाद गैंस कटर निकाल कर मशीन की चेस्ट काटी और रकम समेटकर फरार हो गए।
-सफेद रंग की आई-20 कार से वारदात का अंदेशा
पुलिस को आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर वारदात करने वालों के बारे में कुछ सुराग लगा है। बताया गया कि वारदात में हुंडई कंपनी की आई-20 कार का इस्तेमाल हुआ है। यह कार सभी जगह दिखाई दी है। पुलिस कार का सुराग लगा रही है।
घटनास्थल पर ये अधिकारी थे रात्रि गश्त के प्रभारी
-उमेश द्विवेदी, डीएसपी हैड क्वार्टर
-सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, टीआई तिघरा
-रामनरेश यादव, टीआई कम्पू
-सुरेन्द्र सिंह एसआई हजीरा
-इसके अलावा थाने का स्टाफ, थाने की मोबाइल वैन व एफआरवी भी रात्रि गश्त में इलाके में तैनात रही थी।
कप्तान छुट्टी पर, जांच में जुटे अधीनस्थ
लंबे समय बाद जिले के पुलिस कप्तान अमित सांघी कल अवकाश पर गए हैं। वे मंगलवार तक अवकाश पर हैं। अब उनके जाते ही रात्रि गश्त में बड़ी लापरवाही से तीन-तीन एटीएम काटकर लाखों की चोरी होना अधीनस्थों को पसीना-पसीना कर रही है। ऐसे में अब अधीनस्थ ही वारदात की पड़ताल में लगे है। आशंका है कि वारदात को अंजाम लोकल की बजाय दिल्ली की आसपास की मेवाती गैंग ने दिया है। ऐसी ही वारदात बीती 14 फरवरी को मुरैना में भी हुई है। पुलिस गाड़ी के नंबर से गैंग तक पहुंचने की मशक्कत कर रही है। साथ ही शहर के दोनों तरफ लगे टोल बैरियर पर भी आने-जाने वाले वाहनों की जांच सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है।

