नई दिल्ली
उत्तर भारत में मौसम में एक बार फिर से उतार-चढ़ाव जारी है, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज एक बार फिर से मौसम पलटी मार सकता है। आईएमडी के मुताबिक आज चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र साउथ-ईस्ट में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है, जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में आज तेज हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं बारिश होने के भी आसार नजर आ रहे हैं। आईएमडी ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमाचल में बर्फबारी होने के आसार नजर आ रहे हैं।
आज और 23 फरवरी के बीच हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना है, यहां पर कल से ही Yellow Alert जारी किया गया है। तो वहीं आज से लेकर अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर के राज्यों में भी मौसम चेंज होगा। अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना है तो वहीं सिक्कम में भी तेज बौछारों के साथ हवा चलेगी।

