गहराइयां एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड डेब्यू किया था, हालांकि उन्हें सबसे पहला फिल्म आफर सलमान खान की फिल्म का मिला था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने बताया है कि उन्होंने मॉडलिंग के दिनों में सलमान की फिल्म का आफर ठुकराया था। उस समय दीपिका को फिल्मों और एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं थी। इतना ही नहीं बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद भी दीपिका सलमान की पांच फिल्मों के आफर रिजेक्ट कर चुकी हैं, जिनमें जय हो, बजरंगी भाईजान, किक, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान और शुद्धि शामिल हैं। लेकिन आपको बता दें कि वो ही इकलौती एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्होंने सलमान खान के साथ काम करने का आफर ठुकराया हो। फिल्म हम साथ-साथ हैं के बाद से ही सलमान और सोनाली कभी साथ नजर नहीं आए हैं। इस फिल्म के बाद सोनाली ने सलमान की कई फिल्में ठुकरा दी थीं। बताया जाता है कि हम साथ-साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए काला हिरण केस के बाद दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे, जिससे सोनाली ने सलमान से दूरी बना ली थी। जानम समझा करो में सलमान खान के साथ नजर आईं उर्मिला भी इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उनके साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं। उर्मिला को सलमान के साथ कई फिल्में आफर हुईं, लेकिन उन्होंने हर बार आफर ठुकरा दिया। एक्ट्रेस कंगना रनोट भी सलमान की फिल्म सुल्तान का आफर ठुकरा चुकी हैं। कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें किसी भी खान के साथ काम करने में दिलचस्पी नहीं हैं और वो अकेले ही इंडस्ट्री में जगह बनाएंगी। विवाह एक्ट्रेस अमृता राव भी सलमान की फिल्म रिजेक्ट कर चुकी हैं। उन्हें प्रेम रतन धन पायो में सलमान की बहन का रोल आफर हुआ था, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे करने से इनकार कर दिया। बाद में ये रोल स्वरा भास्कर के पास गया था। जलवा फिल्म में सलमान के साथ काम कर चुकीं अमीषा पटेल भी सलमान की एक फिल्म का आफर ठुकरा चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अमीषा ने जलवा फिल्म फ्लॉप होने के बाद ये फैसला लिया था। जूही चावला का नाम एक समय टॉप एक्ट्रेस में शुमार था। इस समय उन्हें सलमान के साथ एक फिल्म आफर हुई थी, लेकिन जूही ने स्ट्रगलिंग एक्टर के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। इस बात से सलमान इतने नाराज हुए कि दोनों ने कभी साथ फिल्म नहीं की। हालांकि इससे पहले सलमान जूही के साथ दीवाना मस्ताना फिल्म में कैमियो करते नजर आ चुके थे। धमाका एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी सलमान की फिल्म सुल्तान रिजेक्ट कर चुकी हैं। मृणाल के बाद ये फिल्म अनुष्का के हाथ लगी थी। इस बात का खुलासा खुद मृणाल ने बिग बॉस 15 में किया था। जब प्यार किसी से होता है फिल्म के बाद से ही ट्विंकल खन्ना और सलमान खान की जोड़ी किसी फिल्म में नजर नहीं आई है। ट्विंकल को कई फिल्में आफर की गई थीं, लेकिन उन्होंने कई आफर कबूल नहीं किया। एक समय की सबसे पॉपुलर आनस्क्रीन और आफस्क्रीन जोड़ी सलमान खान-ऐश्वर्या के रिश्ते का अंत काफी विवादित रहा था। दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन सलमान के अग्रेसिव बिहेव के चलते ऐश्वर्या उनसे दूर हो गईं। ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ने सलमान के साथ काम करने से भी इनकार कर दिया था। सालों बाद संजय लीला भंसाली सलमान और ऐश्वर्या के साथ बाजीराव मस्तानी बनाना चाहते थे, लेकिन ऐश ने ये फिल्म ठुकरा दी थी। बाद में ये फिल्म दीपिका और रणवीर सिंह को मिली थी।
