Sunday, December 28

बंकर में रह रहे, रात में बिजली नहीं और इंटरनेट पर भी आफत, यूक्रेन में भारतीय छात्रों की कहानी; PM, CM से परिजन लगा रहे गुहार

बंकर में रह रहे, रात में बिजली नहीं और इंटरनेट पर भी आफत, यूक्रेन में भारतीय छात्रों की कहानी; PM, CM से परिजन लगा रहे गुहार


 उज्जैन

रूस और यूक्रेन के बिच जारी विवाद के बीच जंग छिड़ जाने से वहां के हालात बहुत खराब हैं और उज्जैन के करीब 15 से अधिक मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्र वहां फंस हुए हैं। अब यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे उज्जैन के छात्रों को डर सता रहा है की दोनों देशों के बीच जंग का खामियाजा उन्हें ना भुगतना पड़े। रूस और यूक्रेन में युद्ध के चलते इधर उज्जैन में इन सभी छात्रों के परिजन बेहद चिंतित है और पीएम मोदी सहित सीएम शिवराज सिंह से अपने बच्चों को लाने के लिए गुहार लगा रहे हैं।

अनुष्का ने बताएं वहां के हालात

उज्जैन की रहने वाली अनुष्का यादव ने अपने पिता संजय यादव को वीडियो कॉल कर वहां के हालात बताए हैं। अनुष्का 10 फरवरी को ही यूक्रेन पहुंची थीं। वह यूक्रेन के कीव में 2017 से mbbs की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की 200 से ज्यादा छात्र-छात्रएं यहां पढ़ाई कर रही हैं। इसमे उज्जैन के करीब 20 बच्चे हैं। अनुष्का ने कहा कि यहां के हालात ठीक नहीं हैं।
 

अनुष्का ने कहा कि सरकारी हवाई सेवाएं निरस्त कर दी गई हैं। टिकट के दाम बढ़ रहे थे जिसके कारण 11 मार्च तक कि हवाई सेवाएं बुक हो चुकी थीं लेकिन रूस के हमले के बाद से सभी हवाई सेवाओं को निरस्त कर दिया गया। आगे जानकारी देते हुए अनुष्का ने बताया कि हमें यहां नोटिस मिल चुका है कि रात से लाइट नही रहेगी, गैस सप्लाय बन्द हो चुका है, इंटरनेट सेवाएं भी बंद होने वाली हैं, 2 घंटे लाइन में लगकर खाने पीने का सामान खरीदना पड़ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *