ग्वालियर। बच्चों के लिए स्वच्छता कितना महत्वपूर्ण है कि छोटे-छोटे बच्चे भी स्वच्छता के प्रति इतने जागरुक हैं कि वह स्वयं स्वच्छता का संकल्प ले रहे हैं और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहे हैं। स्वच्छता जागरुकता के लिए बनाई गई स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर कु मंत्रिता शर्मा स्कूलों व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम में पंहुचकर बच्चों व बडों को स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहीं है।
स्वच्छ ग्वालियर मिशन से प्रेरित होकर स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर कु. मंत्रिता शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा थाटीपुर में संचालित संभागीय बालभवन में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया तथा सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया और नन्हे बच्चों को समझाया कि गंदगी बहुत बडा राक्षस है इससे बचने के लिए हमें अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए तथा अपने घरों से निकलने वाले कचरे को अलग अलग डिब्बों में रखना चाहिए। जिसपर बच्चों ने भी अपने घरों में सफाई रखने व सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डिब्बों में रखने का संकल्प लिया तथा कहा कि हम भी बनेंगे स्वच्छता के दूत, अपने ग्वालियर को बनाएंगे सबसे स्वच्छ।

