Thursday, December 4

मालाखेड़ा उपखण्ड कार्यालय भवन का शिलान्यास

मालाखेड़ा उपखण्ड कार्यालय भवन का शिलान्यास


 

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली और पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने शनिवार को अलवर जिले में 158 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मालाखेड़ा उपखण्ड कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

मंत्री श्री जूली ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने प्रशासनिक ढांचे के साथ हर क्षेत्र को सुदृढ़ करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा पेश किए गए बजटों के माध्यम से प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का बजट अभूतपूर्व बजट है जिससे हर वर्ग को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन को बहाल कर पूरे देश में एक मिसाल कायम की है।

सुविधाओं का हब बना मालाखेड़ा

श्री जूली ने कहा कि मालाखेड़ा क्षेत्र सुविधाओं के हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। मालाखेड़ा क्षेत्र के निवासियों को स्थानीय स्तर पर ही सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिससे उन्हें अलवर मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की तहसील बनाने की मांग वर्षों पुरानी थी जिससे आगे बढ़कर मालाखेड़ा में न केवल तहसील बनाई गई, बल्कि उपखण्ड कार्यालय खोलकर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बताया कि मालाखेड़ा में इसी सरकार पंचायत समिति, सरकारी महाविद्यालय, एसीजीएम कोर्ट, पुलिस थाना क्रमोन्नत, सीएचसी में बैडों की संख्या में वृद्धि, मालाखेड़ा से एमआईए होती हुई बगड़ का तिराहा तक 108 करोड़ रूपये की लागत से सड़क बनेगी तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए यहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। इस बजट में बहादुरपुर को नगरपालिका एवं अकबरपुर में पुलिस थाना खुलवाने की घोषणा हुई है।

भूमि दानदाता व्यास परिवार ने पेश की नजीर

मंत्री श्री जूली एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने उपखण्ड कार्यालय तथा एसीजीएम कोर्ट कार्यालय भवन के लिए करोड़ों रूपये की कीमत की 3 बीघा 15 बिस्वा भूमि जो कि अलवर-राजगढ़ मार्ग पर स्थित भूमि को दान करने पर मालाखेड़ा के व्यास परिवार को साधुवाद दिया। उन्होंने व्यास परिवार के श्री राजेन्द्र व्यास, श्री केदार व्यास, श्री प्रतीक व्यास एवं श्रीमती वन्दना व्यास का पुष्प गुच्छ प्रदान कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि दानदाताओं के सहयोग से क्षेत्र का विकास और तेजी से हो सकेगा।

फसल बीमा पॉलिसी का किया वितरण

अतिथियों ने 11 किसानों को फसल बीमा पॉलिसी वितरित की। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के लिए अलग कृषि बजट पेश किया गया है। इस बजट से किसानों को बड़ी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ त्वरित रूप से पहुंचाए। कृषि विभाग के उप निदेशक श्री पीसी मीना ने बताया कि आज से प्रदेश भर में फसल बीमा पॉलिसी का वितरण प्रारम्भ किया गया है। पॉलिसी का वितरण मार्च माह तक किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि सभी किसान फसल बीमा योजना पॉलिसी प्राप्त कर लाभ उठाएं।

जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर ने कहा कि राज्य सरकार के बजट से प्रदेश का हर वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए देश में पहली बार पृथक से बजट जारी कर एक इतिहास रचा गया है। किसानों को इस बजट के माध्यम से बड़ा सम्बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के कर्मचारियों के हित में पेंशन बहाल कर राज्य सरकार ने एक नजीर पेश की है।

बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती वन्दना व्यास ने राज्य सरकार द्वारा बालकों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे कदमों एवं विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। मालाखेड़ा प्रधान श्रीमती वीरमती देवी एवं उमरैण प्रधान श्री दौलतराम तथा मालाखेड़ा सरपंच श्री हिम्मत सिंह चौधरी ने मालाखेड़ा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य कराने पर मंत्री श्री जूली एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह का आभार जताया।

इस अवसर पर उप प्रधान मालाखेड़ा श्री हट्टया खान, उप प्रधान उमरैण श्री महेश सैनी, सरपंच श्री बच्चू सिंह चौधरी, पूर्व प्रधान श्री शिवलाल गुर्जर सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *