पूर्णिया
बिहार के पूर्णिया में पीडीएस के अनाज कालाबाजारी की बड़ी घटना उजागर हुई है। जिले में कालाबाजारी के लिए ट्रक पर लोड 375 क्विंटल चावल को पुलिस ने जब्त किया है। पीडीएस का चावल कालाबाजारी करने की सूचना मिलने के बाद डगरूआ प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं डगरूआ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए विकास कुमार गुप्ता और पंकज गुप्ता के घर से चावल लदे ट्रक को जब्त किया। जब्त चावल की मापी करवाकर ट्रैक्टर में अनलोड कर जिम्मानामा पर स्थानीय डीलर को दे दिया गया है। इस मामले में अनुसंधान शुरू कर दी गई है।
बंगाल और असम भेजा जाता है चावल
ट्रक ड्राइवर और खलासी पुलिस की टीम को देखने के बाद फरार हो गया है। दोनों भाई पंकज गुप्ता और विकास गुप्ता भी घर छोड़कर भाग गया है। दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम के द्वारा कई जगह पर छापेमारी भी की गई लेकिन सफलता नहीं मिली स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया है कि पंकज कुमार गुप्ता वर्षों से पीडीएस का चावल खरीद कर बेचने का काम कर रहा है।शनिवार को ट्रक चावल लोड कर पश्चिम बंगाल और असम भेजा जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना के आलोक पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को मिल गयी। एमओ ने पुलिस की टीम के साथ छापेमारी कर जब्त कर लिया।

