Saturday, December 20

यूक्रेन के राष्ट्रपति का पुराना डांस वीडियो वायरल

यूक्रेन के राष्ट्रपति का पुराना डांस वीडियो वायरल


नई दिल्ली
यूक्रेन में टेलीविजन जगत की हस्ती रहे वोलोदिमिर जेलेंस्की को शायद अंदाजा नहीं रहा होगा कि वे अपने देश के राष्ट्रपति बन जाएंगे। अब जबकि रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया है तो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अपनी बहादुरी के चलते चर्चा में हैं। इसी बीच जेलेंस्की के पुराने वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जेलेंस्की डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की राष्ट्रपति बनने से पहले एक हास्य अभिनेता थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो 2006 का है जब उन्होंने एक डांस रियलिटी शो में हिस्सा लिया था। डांसिंग विद द स्टार्स नामक इस शो में ना सिर्फ जेलेंस्की ने हिस्सा लिया था बल्कि वे इस शो के विजेता भी बने थे। वायरल वीडियो में वे अपनी सह कलाकार के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

वोलोदिमिर जेलेंस्की ने डांसिंग विद द स्टार्स का यूक्रेनी संस्करण 2006 में जीता था। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग जेलेंस्की की तारीफ करने लगे, लोग जेलेंस्की के डांस स्किल की सराहना कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जेलेंस्की ने बहुत कम उम्र से अभिनय शुरू कर दिया था और आगे चलकर उनका नाम यूक्रेन के सबसे चर्चित कलाकारों में शुमार हो गया। यह भी बताया जाता है कि जब यूक्रेन की सरकार ने 2014 में रूस के कलाकारों को देश में काम करने से बैन किया तो इसके खिलाफ आवाज उठाने वालों में जेलेंस्की भी शामिल थे। राजनीति में कदम रखने से पहले जेलेंस्की ने अपने देश से ईमानदार राजनीति का वादा किया था। अब यूक्रेन पर रूस के आक्रमण ने इस नेता की चर्चा दुनियाभर में हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *