Sunday, December 28

रूस-यूक्रेन वॉर में मेरी फैमिली को कुछ हुआ तो मैं अनाथ हो जाउंगी: नतालिया कोजेनोवा

रूस-यूक्रेन वॉर में मेरी फैमिली को कुछ हुआ तो मैं अनाथ हो जाउंगी: नतालिया कोजेनोवा


रूस और यूक्रेन के बीच वॉर शुरू हो गई है। इस कारण तीसरे वर्ल्ड वॉर का संकट भी बढ़ रहा है। इस बीच तमाम सेलेब्स इसके खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। वहीं बॉलीवुड में काम कर रहीं यूक्रेनियन एक्ट्रेस नतालिया कोजेनोवा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की और बताया कि वो इस वॉर से बहुत डरी हुई हैं और अपनी फैमिली को लेकर बहुत परेशान हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर वहां पर उनकी फैमिली को कुछ हो जाता है तो वो अनाथ हो जाएंगी। नतालिया ने कहा, मेरी पूरी फैमिली वहां रहती है। वो यूक्रेन में फ्र५ल्ली शहर में रहते हैं। मेरे देश की स्थिति बहुत खराब हो गई है। रूस ने हम पर कई तरीकों से बहुत हमले किए हैं। मैं अपनी मां से लगातार बात कर रही हूं, जो मुझे वहां के हालात के बारे में बता रही हैं। उन्होंने मुझे बताया कि रूस की फौज उनके शहर के करीब आ रही है। नतालिया ने आगे कहा, यूक्रेन की फौज उन्हें घर खाली कर बॉम्ब ब्लास्ट शैल्टर्स (जहां बमबारी से बचा जा सके) में जाने को कह रही है। मेरी फैमिली ने खुद को मौत के डर से घर में बंद कर लिया है। अब मुझे उन लोगों से बात करने में नेटवर्क की समस्या होने लगी है। मुझे डर है कि आने वाले समय में मैं उनसे संपर्क न खो दूं। नतालिया कहती हैं, "अगर मेरी फैमिली को कुछ हो जाता है, तो मैं अनाथ हो जाउंगी। मेरा उनके सिवाय और कोई भी नहीं है। उम्मीद है भारत यूक्रेन को सपोर्ट करेगा।" नतालिया की बात करें तो वो चाहती हैं कि उनकी फैमिली इंडिया आ जाए। नतालिया सालों पहले बॉलीवुड में अपना करियर बनाने इंडिया आ गई थीं। नतालिया वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नजर आ चुकी हैं। यूक्रेन पर लगातार चौथे दिन भी रूस का हमला जारी है। रूस की सेना यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में दाखिल हो गई है। इधर, राजधानी कीव के बाहर यूक्रेन ने रूसी सेना को कड़ी टक्कर दी है। यूक्रेनी सेना ने रूस की तरफ से लड़ रहे चेचेन स्पेशल फोर्स के टॉप जनरल को मार गिराया है। लोग वहां पर रातभर से घरों, सबवे, अंडरग्राउंड शेल्टर में छिपे हुए हैं। खाने-पीने से लेकर रोजाना की जरूरत की चीजों की कमी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *