( अमिताभ पाण्डेय )
भोपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देश में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं । इनमें आम नागरिकों के लिए उच्च गुणवत्ता की दवाइयां बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हैं। देश भर के जन औषधि केंद्र में 1 मार्च से 7 मार्च तक महिलाओं, पुरुषों ,बच्चों , बुजुर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर विभिन्न बीमारियों से बचाव और उपचार के बारे में चिकित्सक आम जनता को जागरूक करेंगे। भोपाल में बीमाकुंज इलाके में मानसरोवर कालेज के सामने स्थित जन औषधि केंद्र पर होगा।
यह जानकारी केंद्र के संचालक नीरज मौर्य ने दी । श्री मौर्य और उनके सहयोगी आकाश तिवारी ने बताया की प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की ओर से सभी राज्यों के गांव, शहरों में स्वास्थ जागरूकता के लिए 7 दिन तक लगातार कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इनकी शुरुवात 1 मार्च से हो जाएगी। इस दिन कोलार के स्वर्ण जयंती पार्क में जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इसके उपरांत 2 मार्च को जन औषधि मातृ शक्ति सम्मान समारोह आयोजित होगा । समारोह में सांसद प्रज्ञा ठाकुर उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करेंगी।
3 मार्च को बच्चों के लिए सेहत से जुड़े विषय पर क्विज और डाक्टर तरुण सोनी बच्चों से इस बारे में बात करेंगे। 4 मार्च को जन औषधि के बारे में स्वास्थ विभाग के अधिकारी डाक्टर प्रभाकर तिवारी, डाक्टर शोभा पटेल जानकारी देंगे। 5 मार्च को जन औषधि के महत्व का प्रचार करने के लिए जन औषधि मित्र बनाए जाएंगे । इन मित्रों को परिचय पत्र भी दिया जाएगा।
6 मार्च को जन आरोग्य मेले में डाक्टर अतुल्य सौरभ , फिजियोथेरेपिस्ट डाक्टर रितु , डाक्टर आरती खत्री बुजुर्गों को स्वास्थ के बारे में उपयोगी जानकारी देंगे।
7 मार्च को जन औषधि दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सभी जन औषधि केंद्रों में सुना जाएगा । भोपाल में कोलार के बीमाकुंज इलाके में मानसरोवर कालेज के सामने स्थित जन औषधि केंद्र पर मध्यप्रदेश के स्वास्थ मंत्री डाक्टर प्रभुराम चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और खाद्य एवम औषधि नियंत्रक कार्यालय से शोभित कोष्टा, के एल अग्रवाल, तबस्सुम , सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।

