जयपुर। वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य आयुक्त श्री रवि जैन ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड महामारी के साथ श्वास संबंधी बीमारियों में महती भूमिका निभा रहा है।
श्री रवि जैन ने ये उद्गार सोमवार को यहां I.T.C. लि0 कंपनी द्वारा 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राज्य सरकार को दिये जाने के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने I.T.C. लि0 द्वारा पूर्व में भी जीवनरक्षक उपकरणों को सरकार को प्रदान किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अन्य कंपनियों को भी इस क्षेत्र में अनुकरणीय पहल करने का आह्वाहन किया।
इस मौके पर कंपनी के प्रतिनिधि श्री जतुल यादव ने कंसंट्रेटर की खूबियों को बताते हुए कहा कि ये कंसंट्रेटर करीब एक लाख रु. कीमत के एवं 10 लीटर ऑक्सीजन क्षमता के है।

