Sunday, December 21

सिंचाई सुविधाओं से खुशहाल होंगे किसान – खेल व जन संपर्क राज्यमंत्री

सिंचाई सुविधाओं से खुशहाल होंगे किसान – खेल व जन संपर्क राज्यमंत्री


 

जयपुर। युवा मामले और खेल विभाग एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने सोमवार को बूंदी जिले के बडगांव में मेज नदी पर 1842.78 लाख रूपए की लागत से बनने वाले एनीकट की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने बडगांव में ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर खेल एवं जन संपर्क राज्यमंत्री श्री चांदना ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिंचाई सुविधाओं से किसान खुशहाल होंगे। बरसों से उपेक्षित जिले के हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी गई है।

उन्होंने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा उनके ही क्षेत्र में उपलब्ध करवाने के लिए नैनवां, हिण्डोली में कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, मेडीकल कॉलेज की स्थापना की गई है।  इन बेहतर प्रबंधों से बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि राज्य बजट में 45 सैकेण्डरी स्कूलों को हायर सैकेण्डरी स्कूलों में क्रमोन्नत किया गया है।

खेल एवं जन संपर्क राज्यमंत्री ने कहा कि 100 करोड़ की लागत से विद्युत संबंधी कार्य करवाकर किसानों को सर्दी के मौसम में दिन में सिंचाई के लिए बिजली देकर बहुत बडी राहत दी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य अनवरत जारी है। इन सड़कों से जहां ग्रामीणों का हाईवे से सीधा जुडाव होने से ग्रामीणों की पहुंच शहरों तक होगी। साथ ही उन्हें सुगम यातायत की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा राज्य बजट में देई तक 70 करोड़ की घोषणा की गई है। इसके अलावा सुहरी में 12 करोड़ का डेम तथा सुहरी के सैकेण्डरी स्कूल को हायर सैकेण्डरी बनाकर शिक्षा के अवसर इस बजट में उपलब्ध कराए हैं, ताकि बच्चे आगे बढें और क्षेत्र का नाम रोशन करें।

श्री चांदना ने कहा कि किसानों को सुविधाएं देने में कोई कसर नहीं रखी जा रही हैं। क्षेत्र में क्षेत्र में बांधों के निर्माण से से भूमिगत जल स्तर में वृद्धि होगी। सिंचाई की सुविधा मिलने से किसानों का जीवन उंचा उठेगा और खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ की लागत क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान किया जा रहा है। आने वाले समय में हर घर में इससे पेयल सुलभ होगा। 

पुरानी पेंशन बहाली से कर्मचारियों को बड़ी राहत

खेल राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हित में राज्य बजट में पुरानी पेंषन बहाल कर सबसे बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों की भविष्य की चिंता का समाधान इस बजट में कर दिया है। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारियों ने राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर राज्यमंत्री श्री चांदना का फूल मालाआंे से जोरदार स्वागत किया।

पांच गांवों को मिलेगा फायदा

जल संसाधान विभाग द्वारा मेज नदी पर 1842.78 लाख रूपए की लागत से बनाए जा रहे एनीकट का लाभ क्षेत्र का लाभ 5 गांवों को मिलेगा। अधिषासी अभियंता आर.के.पाटनी ने बताया कि 40.73 एसीएफटी भराव क्षमता के इस एनीकट की लंबाई 100 मीटर तथा उंचाई 7 मीटर होगी। इससे  बड़गांव सहित बंजारों का झौंपडा, बोरदा, होलासपुरा, सुहरी गांव लाभान्वित होंगे। साथ ही क्षेत्र के भूमिगत जल स्तर में वृद्धि होगी।

मंगल सैनी से भराई एनीकट की नींव

बडगांव एनीकट के षिलान्यास अवसर पर खेल राज्यमंत्री ने एनीकट की नींव रानीपुरा के मंगल सैनी से भराई। उन्होंने मंगल सैनी द्वारा अपनी समस्या बताने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने 12वीं में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा पुष्प कुमारी मीणा को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में बूंदी जिला प्रमुख चन्द्रावती कवंर ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य बजट में जिले को कई सौगाते दी हैं। इन घोषाओं से हर वर्ग को राहत मिलेगी। इस दौरान हिण्डोली प्रधान, बडगांव सरपंच सीतराम वर्मा, जिला परिषद सदस्य सहित बड़ी संख्या ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *