Saturday, December 27

केंद्र-राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार करने बनेगी तीन सदस्यीय टीम

केंद्र-राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार करने बनेगी तीन सदस्यीय टीम


भोपाल
सर्वस्पर्शी भाजपा बनाने के लिए प्रदेश संगठन और यूथ और महिलाओं की भागीदारी पर फोकस करेगा। इसके लिए भाजपा जल्द ही हर जिले से महिला और युवाओं की टीम बुलाकर उन्हें टेÑनिंग देगी कि कैसे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है और जनता को बताना है कि भाजपा सर्वधर्म समभाव की नीति पर काम करने वाला दल है। इसको लेकर पार्टी द्वारा जल्द ही जिलों से टेÑनिंग लेने वाली महिलाओं, पुरुषों की टीम बुलाई जाएगी। बूथ विस्तारक योजना में करीब साठ हजार बूथों तक पहुंचने में कामयाब हुई भाजपा अब यूथ कनेक्टिविटी और महिलाओं को साधने पर फोकस करेगी।

संगठन द्वारा दो पुरुषों व एक महिला की तीन सदस्यीय टीम हर जिले से बुलाए जाने की तैयारी है जिन्हें यह टेÑनिंग दी जाएगी कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किन वर्गों के लिए कौन से योजनाएं बनाई हैं और उसके क्रियान्वयन की क्या स्थिति है? इसे वे जिलों में जाकर दूसरे लोगों को बताकर टेÑंड करेंगे और फिर तहसील व गांव-कस्बों मे इसकी जानकारी पहुंचाने का काम किया जाएगा। गौरतलब है कि बूथ विस्तारक अभियान के समापन के पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने यूथ कनेक्टिविटी अभियान चलाने की बात कही थी। इस बीच अब जैसे ही समर्पण निधि अभियान खत्म होगा तो संगठन द्वारा महिलाओं और युवाओं की भागीदारी वाले कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *