भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्म-दिवस पर स्मार्ट उद्यान में बरगद, पीपल और नीम का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने जन्म दिवस का आरंभ पौध-रोपण से किया। मुख्यमंत्री चौहान ने धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह तथा पुत्र कुणाल के साथ बरगद, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा सहित राघवेंद्र शर्मा तथा सुमित पचौरी के साथ पीपल और सफाई कर्मियों के साथ नीम का पौधा लगाया। सफाई कर्मियों में श्रीमती पार्वती बाई, श्रीमती नंदाबाई, अरविंद और जीतेंद्र पौध-रोपण में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम, भोपाल के सफाई मित्र हर समय, हर परिस्थिति में राजधानी भोपाल को साफ, स्वच्छ बनाने और नागरिकों को स्वस्थ्य वातावरण उपलब्ध कराने में तत्पर रहते है। सफाई मित्र पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी लगातार कार्य करते है और शासन, प्रशासन के विभिन्न अभियान एवं कार्यक्रमों में पौध-रोपण करके सक्रिय सहयोग प्रदान करते है।
पौधों का महत्व
बरगद के पेड़ को वट वृक्ष या बड़ भी कहा जाता है। बरगद का धार्मिक महत्व है, साथ ही आयुर्वेद के अनुसार बरगद के पेड़ से कई बीमारियों का इलाज संभव है। पीपल एक छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व भी है। इस वृक्ष की सकारात्मक ऊर्जा को देखते हुए ऋषि-महात्माओं नें पीपल वृक्ष के नीचे बैठ कर तप किया और ज्ञान अर्जित किया। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। नीम स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान होते हैं। पर्यावरण की दृष्टि से भी नीम बहुत उपयोगी है।

