Tuesday, January 20

हर वर्ग का ध्यान रखने वाला है बजट

हर वर्ग का ध्यान रखने वाला है बजट


भोपाल 

पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने प्रदेश के वर्ष 2022-23 के बजट को किसानों, गरीबों, महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों सहित सभी वर्गों के लिये कल्याणकारी बताया है।

पटेल ने कहा कि प्रस्तावित मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के लिये 150 करोड़ रूपये का प्रावधान स्वागत योग्य है। इस क्षेत्र में युवाओं के लिये रोजगार की अपार संभावनाएँ हैं। साथ ही पशु चिकित्सा वाहनों के माध्यम से घर-घर पहुँचकर पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिये 142 करोड़ रूपये के प्रावधान से पशु स्वास्थ्य सुधार से भी दुग्ध उत्पादन और पशुपालन उद्योग समृद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *