Friday, January 16

नक्रमाह बोनेर ने जड़ा शतक, विंडीज ने इंग्लैंड पर हासिल की 62 रनों की बढ़त

नक्रमाह बोनेर ने जड़ा शतक, विंडीज ने इंग्लैंड पर हासिल की 62 रनों की बढ़त


नई दिल्ली

 वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने नक्रमाह बोनेर (123) के शतक के दम पर 62 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज ने 9 विकेट के नुकसान पर 373 रन बना लिए हैं, वहीं इंग्लैंड पहली पारी में 311 रनों पर सिमट गई थी।

विंडीज की तीसरे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जेसन होल्डर 45 के निजी स्कोर पर जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद नक्रमाह बोनेर का साथ जोशुआ डा सिल्वा (32), केमार रोच (15) और वीरसामी पेर्माउल (26*) ने अधिक से अधिक गेंदें खेलकर दूसरे छोर पर मौजूद नक्रमाह बोनेर का अच्छा साथ दिया जिस वजह से टीम इंग्लैंड पर बढ़त बनाने में कामयाब रही।
 
नक्रमाह बोनेर के रूप में वेस्टइंडीज को दिन का आखिरी झटका लगा। उन्हें 123 के निजी स्कोर पर लॉरेंस ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। नक्रमाह बोनेर ने अपनी इस पारी में 355 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और एक गगनचुंबी छक्का जड़ा। तीसरा दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए काफी मेहनतभरा रहा। मार्क वुड के चोटिल होने के बाद गेंदबाजी का भार अन्य गेंदबाजों पर बढ़ गया। वुड के चोटिल होने की वजह से वेस्टइंडीज की पहली पारी में जैक लीच ने सबसे अधिक 43 ओवर फेंके, वहीं क्रिग ओवरटर्न ने 32, क्रिस वोक्स ने 30 और बेन स्टोक्स ने 28 ओवर गेंदबाजी की।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अभी यह साफ नहीं किया है कि वुड की यह चोट कितनी गंभीर है। मार्क वुड ने तीसरे दिन लंच से पहले पुरानी गेंद से चार ओवर गेंदबाजी की और फिर नई गेंद से उन्होंने एक ओवर डाला। गेंदबाजी में वह चोट के चलते पुरा एफर्ट नहीं डाल पा रहे थे। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे दिन उनकी बॉलिंग स्पीड 89mph की थी जबकि तीसरे दिन वह 85mph की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *