Monday, December 29

देवेंद्र फडणवीस को मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस, कल साइबर पुलिस स्टेशन बुलाया

देवेंद्र फडणवीस को मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस, कल साइबर पुलिस स्टेशन बुलाया


मुंबई
फोन टैपिंग केस में मुंबई पुलिस ने शनिवार को भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को नोटिस भेजा। इसमें उनसे कल सुबह 11 बजे बीकेसी साइबर पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया है। फडणवीस ने कहा, "मुझे मुंबई पुलिस की तरफ से सीआरपीसी की धारा 160 के तहत एक नोटिस मिला है, जिसमें मुझे कल सुबह 11 बजे बीकेसी साइबर पुलिस स्टेशन में उनके सामने पेश होने के लिए कहा गया है। मैं वहां जाकर अपना बयान दर्ज कराऊंगा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे इस बात का आश्चर्य है कि जो घोटालेबाज है और जिनकी CBI जांच कर रही है अगर उनको सरकार सही समय पर पकड़ती और मामले को 6 महीने दबाकर नहीं रखती तो शायद मुझे खुलासा करने की आवश्यकता नहीं होती।" उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार दोषियों को बचाना चाहती है और इसे उजागर करने वाले को पुलिस स्टेशन बुलाया जा रहा है।

'पुलिस को कुछ मदद चाहिए तो मैं जवाब दूंगा'
फडणवीस ने कहा, "LoP के रूप में, मुझे यह जानकारी कहां से मिली, इसका खुलासा नहीं करने का मेरे पास विशेषाधिकार है। लेकिन मैं एक बार गृह मंत्री था और मैं अपनी जिम्मेदारी समझता हूं। अगर कोई अपराध झूठा दर्ज किया गया था और अगर पुलिस को कुछ मदद चाहिए तो मैं जवाब दूंगा। इसलिए कल पुलिस स्टेशन जाऊंगा।"

'रश्मि शुक्ला ने खड़से और राउत के फोन टैप करवाए'
दरअसल, भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि शुक्ला ने शिवसेना सांसद संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से के फोन अवैध रूप से टैप किए थे। दक्षिण मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि उक्त अधिकारियों ने 'निहित राजनीतिक स्वार्थ' के चलते 2019 में इन दोनों नेताओं के फोन टैप किए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *