Monday, January 19

भगोरिया मेले में ढ़ोल की थाप व बांसुरी की तान पर एसडीएम ने किया नृत्य

भगोरिया मेले में ढ़ोल की थाप व बांसुरी की तान पर एसडीएम ने किया नृत्य


रतलाम
 अलीराजपुर में इन दिनों भगोरिया पर्व चल रहा है। इस दौरान एक महिला एसडीएम ने ढ़ोल की थाप व बांसुरी की तान पर जो नृत्य किया उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एसडीएम रतलाम संसदीय क्षेत्र के अलीराजपुर में पदस्थ है।

एसडीएम ने बासुंरी की तान पर आदिवासी लोकपरंपरा अनुसार जो नृत्य किया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने यह नृत्य सामूहिक रुप से किया है। बता दे कि होली के पूर्व आदिवासी अंचल में भगोरिया पर्व उत्साह से मनाया जाता है। इसमे मेला लगता है व बड़ी संख्या में आदिवासी समाज शामिल होता है। एसडीएम लक्ष्मी गामड़ अलीराजपुर तबादला होने के पूर्व रतलाम में पदस्थ रही है व एक कड़क अधिकारी के रुप में इनकी छवि रही है। रतलाम में कोरोना काल में इनके द्वारा किए गए कार्यो को अब भी शहर के लोग याद करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *