रायसेन
रायसेन जिले में टाइगर के दहाड़ते हुए सड़क पार करते का VIDEO सामने आया है। टाइगर के सड़क पार करते समय चालकों ने अपने-अपने स्थानों पर ही गाड़ी को रोक लिया और उनके गेट व कांच बंद कर लिए। इस दौरान कुछ लोगों ने उसका VIDEO बना लिया।
रायसेन जिले के सुल्तानपुर-ओबैदुल्लागंज रेंज में मंगलवार की रात 8.30 बजे दियाबाड़ी की दो नंबर पुलिया के पास टाइगर दिखाई दिया है। जब यह बाघ पुलिया के ऊपर सड़क पर आया तो वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रोक दिया और वाहन के गेट बंद करके वहां पर उस समय तक खड़े रहे, जब तक की वह बाघ वहां से निकल नहीं गया। वाहनों की रोशनी में लोगों ने बाघ का वीडियो बनाया और कुछ ने उसके फोटो खींच लिए। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां पर अक्सर यह बाघ दिखाई देता है। आज तो यह पुलिया के पास सड़क पर आ गया था। टाइगर के निकल जाने के बाद गाड़ी चालक भी रवाना हो गए।

