भोपाल
केंद्रीय मंत्री अमित शाह 22 अप्रेल को भोपाल आएंगे। पुलिस साइंस कांग्रेस का शुभारंभ करने आ रहे शाह के भोपाल प्रवास के दौरान प्रदेश भाजपा उनका व्याख्यान कराने की तैयारी में है। इसके साथ ही जम्बूरी मैदान में सभा भी हो सकती है। जम्बूरी मैदान में सभा को लेकर दो दिन से तैयारी भी शुरू हो गई है लेकिन संगठन स्तर पर अभी इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।
भाजपा प्रदेश संगठन के नेताओं ने पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती समारोह के अंतर्गत 15 अप्रेल से शुरू हुई संभागीय व्याख्यान माला में शामिल होने के लिए समय मांगा था। सूत्रों के अनुसार शाह ने 22 अप्रेल को भोपाल में पहले से तय एक कार्यक्रम के दिन ही व्याख्यान और अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों की सहमति दे दी है। इसके बाद राजधानी के जम्बूरी मैदान में सभा को लेकर टेंट लगाने का काम भी दो दिन से हो रहा है। हालांकि संगठन नेताओं का कहना है कि अभी तक शाह का अधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। इसलिए अभी यह साफ नहीं है कि शाह के प्रवास के दौरान क्या-क्या कार्यक्रम होने वाले हैं? इसकी रूपरेखा एक दो दिनों में तय हो जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अपने प्रवास के बाद आज भोपाल में हैं। वे इस संबंध में बैठक भी लेने वाले हैं।

