Sunday, December 21

मध्य प्रदेश के छतरपुर में कुएं में उतरकर यूं पानी निकाल रहे गांववाले

मध्य प्रदेश के छतरपुर में कुएं में उतरकर यूं पानी निकाल रहे गांववाले


छतरपुर
बुंदेलखंड में एक बार फिर पानी के लिए जनता संघर्ष करती हुए दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बकस्वाहा तहसील क्षेत्र में गांववाले पानी के लिए जान तक का खतरा उठा रहे हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बकस्वाहा तहसील के एक छोटे से गांव कुषमांड में पानी के लिए गांव के पुरुष एवं महिलाएं अपनी जान जोख़िम में डाल रहे हैं। वायरल वीडियो में गांव के दो पुरूष एक सूखे कुएं में उतर कर पानी भर रहे हैं तो गांव की कुछ महिलाएं कुएं की पाठ के एकदम किनारे खड़े होकर पानी खींच रही हैं। जिस कुएं से ग्रामीण पानी भर रहे है उसकी गहराई 50 से 60 फ़ीट है।

गांव में भारी जलसंकट, लगभग सुख चुके है सभी जल स्त्रोत
गांव में रहने वाले ग्रामीण देवेंद्र नामदेव बताते हैं कि गांव के सभी जल स्त्रोत लगभग सूख चुके हैं। गांव में कुल चार कुएं एवं चार से छह हैंडपंप हैं। हैंडपंपों से थोड़ा बहुत पानी निकलता है, जोकि पर्याप्त नहीं है। गांव के कुएं भी सूख चुके हैं। देवेंद्र ने बताया कि गांव की जनसंख्या लगभग 5 से 6 सौ के आसपास है और यह गांव बक्सवाहा मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *