Friday, January 16

इमरान खान ने 18 करोड़ में बेच दिया था सरकारी हार? पाकिस्तान में जांच शुरू

इमरान खान ने 18 करोड़ में बेच दिया था सरकारी हार? पाकिस्तान में जांच शुरू


इस्लामाबाद।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने इमरान खान के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान उपहार के रूप में प्राप्त एक महंगा हार एक जौहरी को 18 करोड़ रुपए में बेच दिया गया था। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान को उपहार के रूप में प्राप्त हार को तोशा-खाना (राज्य उपहार भंडार) में भेजना चाहिए था, जो कि उन्होंने नहीं किया।

आरोप के मुताबिक, इमरान खान को मिला यह हार पूर्व विशेष सहायक जुल्फिकार बुखारी को दिया गया था, जिन्होंने इसे लाहौर के एक जौहरी को 18 करोड़ रुपए बेच दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच ने इमरान खान के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सार्वजनिक उपहारों को आधी कीमत देकर अपने पास रखा जा सकता है, लेकिन इमरान खान ने इसके एवज में कुछ लायक रुपए ही जमा किए। यह अवैध है। कानून के अनुसार, राज्य के अधिकारियों को गणमान्य व्यक्तियों से मिलने वाले उपहारों को तोशाखाना में जमा करना होता है। यदि वे उपहार जमा करने या कम से कम आधी कीमज जमा करने में विफल रहते हैं तो इसे अपराध माना जाता है।

आपको बता दें कि इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *