Tuesday, December 30

अमेरिका को भाने लगे शाहबाज शरीफ, कहा- पाकिस्तान के साथ काम करने को लेकर उत्सुक

अमेरिका को भाने लगे शाहबाज शरीफ, कहा- पाकिस्तान के साथ काम करने को लेकर उत्सुक


 वाशिंगटन।

अमेरिका ने शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि वह उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान बीते 75 वर्षों से परस्पर हितों से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में अहम भागीदार रहा है और अमेरिका, पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है।

 ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ''अमेरिका, पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई देता है। हम पाकिस्तान की सरकार के साथ लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को जारी रखने की उम्मीद करते हैं।'' शरीफ के इमरान खान की जगह पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के कुछ दिनों बाद अमेरिका ने यह बयान जारी किया है। ब्लिंकन ने कहा, ''अमेरिका एक मजबूत, समृद्ध और लोकतांत्रिक पाकिस्तान को दोनों देशों के हितों के लिए जरूरी मानता है।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *