Sunday, December 28

खैरागढ़ जिला बनाने की तैयारी शुरू

खैरागढ़ जिला बनाने की तैयारी शुरू


रायपुर
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के शुरूआती रुझान आने के साथ ही नया जिला बनाने की प्रशासनिक तैयारी भी शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने सामान्य प्रशासन और राजस्व विभाग के अफसरों को रविवार को भी काम पर बुला लिया है और संभवत: देर शाम तक जिला गठन की शुरूआती नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। जिसमें नए जिले की सीमा तय करने के लिए दावा-आपत्ति भी मंगाने की प्रक्रिया शामिल होगी।

उल्लेखनीय है कि खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस ने बकायदा घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें पहला ही वादा नए जिले का था। इस जिले का नाम खैरागढ़-छुईखदान-गंडई होने वाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने चुनावी जनसभाओं में यह वादा बार-बार दोहराते रहे हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया था, 16 अप्रैल को खैरागढ़ में कांग्रेस का विधायक बनेगा और 17 अप्रैल को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई नया जिला बन जाएगा। कांग्रेस का पूरा प्रचार अभियान इस जिले के इर्द-गिर्द केंद्रित रहा। अब जब यह साफ हो चला है कि कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा की जीत के सामने बड़ी चुनौती नहीं बची है, सरकार पर वादे को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का दबाव है। वैसे कांग्रेस नेताओं का कहना है, इस मामले में सरकार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर नए जिले की सीमा आदि पर पहले ही चर्चा कर ली है। 24 घंटे के भीतर जिला बनाने का वादा था। जीत की औपचारिक घोषणा के 24 घंटे के भीतर यह वादा पूरा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *