Sunday, December 21

सरकार ने खोला खजाना: नगरीय निकायों को ट्रांसफर किए 931 करोड़

सरकार ने खोला खजाना: नगरीय निकायों को ट्रांसफर किए 931 करोड़


भोपाल
प्रदेश सरकार ने राज्य के नगरीय निकायों के विकास के लिए बड़ा कदम उठाया है। निकायों में विकास कार्यों को गति देने और स्वच्छता, सीवरेज, पेयजल योजनाओं में सुधार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज  931 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि  ट्रांसफर की है। दूसरी ओर प्रदेश के मौजूदा हालातों पर चर्चा के लिए 26 अप्रैल को भाजपा-संघ समन्वय बैठक आयोजित की जा रही है।

प्रदेश के नगरीय निकायों, शहरों की चमक-दमक अब बढ़ने वाली है। यहां स्वच्छता, सीवरेज, पेयजल योजनाओें और वायु गुणवत्ता के सुधार के काम अब और तेजी से हो सकेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज  931 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि  सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर की। पंद्रहवें वित्त आयोग की अनुशंसा पर यह राशि निकायों को दी गई है। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए यह राशि ट्रांसफर की।

इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। इसमें दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों  को 432 करोड़ 50 लाख एवं नॉन मिलियन प्लस शहरों को 499 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई है। दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में वायु गुणवत्ता सुधार संबंधी कार्य के लिए 131 करोड़ 50 लाख रुपए और पेयजल, सीवरेज एवं स्वच्छता संबंधी कार्यों में 301 करोड़ रुपए खर्च कर सकेंगे। इसी तरह नॉन मिलियन शहर 199 करोड़ 60 लाख रुपए स्थानीय विकास के कार्य और 299 करोड़ 40 लाख रुपए स्वच्छता, सीवरेज, पेयजल, जल संरक्षण संबंधित आदि कार्य में व्यय करेंगे। शहरी क्षेत्रों में इस राशि से इन शहरों में वायु गुणवत्ता सुधार, पेयजल योजनाओं, सीवरेज एवं स्वच्छता के कार्य तथा आवश्यकतानुसार स्थानीय विकास के कार्य किए जा सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *