Friday, January 16

श्रेयस अय्यर का वेंकटेश पर फूटा गुस्सा; रन को लेकर बीच मैदान पर चिल्लाकर लगाई डांट

श्रेयस अय्यर का वेंकटेश पर फूटा गुस्सा; रन को लेकर बीच मैदान पर चिल्लाकर लगाई डांट


मुंबई
 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से हुआ। दोनों टीमों के बीच हुए इस हाईस्कोरिंग मुकाबले में राजस्थान ने सात रन से जीत दर्ज की। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉस बटलर (Jos Buttler) के सीजन के दूसरे शतक की बदौलत पांच विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया और फिर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal Hat-trick) की हैट्रिक के दम पर कोलकाता को दो गेंद शेष रहते 210 रन ऑलआउट कर दिया। मैच में एक समय ऐसा भी देखने को मिला जब कोलकाता की पारी के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपने साथी खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) पर काफी गुस्से में दिखाई दिए।
 

दअरसल, श्रेयस दो रन लेना चाहते थे, लेकिन वेंटकेश ने मना कर दिया और केकेआर के कप्तान ने चिल्लाकर वेंकटेश को डांट लगानी शुरू कर दी। कोलकाता की पारी के 16वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की छठी गेंद को वेंकेटेश ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला। इस पर कप्तान श्रेयस दो रन लेना चाहते थे और वह आधी पिच तक दौड़कर भी आ गए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *