भोपाल
राज्य शासन द्वारा प्रदेश में वेंडर पेमेंट मैनेजमेंट प्रणाली को प्रारंभिक चरण में क्रियान्वयन किए जाने के लिए आयुक्त, कोष एवं लेखा की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन किया गया है। आयुक्त संस्थागत वित्त, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम और वाणिज्यिक कर विभाग के नामांकित प्रतिनिधि समिति के सदस्य के रूप में शामिल होंगे। प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन सदस्य सचिव रहेंगे।
समन्वय समिति वित्त विभाग के प्रशासकीय नियंत्रण में कार्य करेगी। यह समिति वेंडर पेमेंट मैनेजमेंट प्रणाली की रूपरेखा और समय-समय पर वेंडर मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के प्रारूप और प्रक्रिया आदि का निर्धारण भी करेगी।
