Friday, January 16

BJP दफ्तर में केंद्रीय गृह मंत्री शाह की अगवानी, बैठक में MP Mission 2023 के लिए दिए टिप्स

BJP दफ्तर में केंद्रीय गृह मंत्री शाह की अगवानी, बैठक में MP Mission 2023 के लिए दिए टिप्स


भोपाल
MP Mission 2023: केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे अमित शाह की शाही अगवानी की गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसके पहले निकाले गए रोड शो से लेकर उनकी रवानगी तक साथ रहे। शाह के रोड शो के दौरान मंत्रियों, विधायकों ने जिन्दाबाद के नारे भी लगाए। बीजेपी दफ्तर में इसके बाद हुई बैठक में शाह ने मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, पार्टी पदाधिकरियों को मिशन 2023 के लिए टिप्स भी दिए।

लिंक रोड नम्बर दो पर पांच नम्बर बस स्टाप से प्रदेश कार्यालय के बीच हुए रोड शो को लेकर पार्टी नेताओं ने व्यापक तैयारियां की थीं। प्रदेश कार्यालय की सजावट शाह की अगवानी के लिए की गई थी। रोड शो के दौरान एक तरफ केंद्रीय मंत्री शाह कार का दरवाजा खुलाकर खड़े थे और कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर रहे थे तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसी मुद्रा में कार्यकर्ताओं का अभिवादन हाथ हिलाकर करते रहे। ढोल ढमाकों और माइक पर उत्साह वर्द्धन के बीच सभी का अभिवादन करते शाह बीजेपी दफ्तर पहुंचे तो सबसे पहले पंडित दीनदयालय उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने सभा कक्ष में केंद्रीय मंत्रियों, शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों और विधायकों, सांसदों, पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद किया।

विधायक, मंत्रियों ने दिखाई ताकत
केंद्रीय मंत्री शाह के रोड शो के दौरान पहले से ही विधायकों, मंत्रियों के लिए मंचों की संख्या तय कर दी गई थी। यहां इनके समर्थकों ने खड़े होकर शाह की अगवानी में जिन्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान जैमर लगा वाहन शाह के वाहन के आगे चलता रहा। शाह के रोड शो पर मुस्लिम महिलाओं ने भी फूल बरसाए। लिंक रोड नंबर दो से भाजपा कार्यालय तक दो किमी लंबा रोड शो रहा। पेपर ब्लास्टर गन से फूल बरसाए गए। कश्मीरी पंडितों ने भी शाह का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *