यश, संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर फिल्म KGF 2 की कमाई दूसरे हफ्ते में भी धमाकेदार तरीके से जारी है। पहले हफ्ते में हिंदी वर्जन की कमाई 263 करोड़ रुपये से ज्यादा रही है। अब फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे शुक्रवार को भी जोरदार बिजनस किया है। KGF 2 की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलिवुड फिल्म 'जर्सी' की पहले दिन की कमाई से इसने लगभग 3 गुना बिजनस किया है।
अपनी रिलीज के 9वें दिन KGF 2 के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 11.25 करोड़ रुपये का धमाकेदार बिजनस किया है। इस तरह अभी तक फिल्म के हिंदी वर्जन ने कुल 274 करोड़ रुपये का जोरदार बिजनस कर लिया है। अब माना जा रहा है कि अपने दूसरे वीकेंड में रविवार तक इस फिल्म का केवल हिंदी वर्जन 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगा।
बता दें कि प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी KGF 2 पहले ही दुनियाभर में 750 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनस कर चुकी है। माना जा रहा है कि यह फिल्म अपने दूसरे वीकेंड पर दुनियाभर में 1 हजार करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर जाएगी। KGF से पहले अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने का रेकॉर्ड 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के नाम था।

