Friday, January 16

नताशा से 4 बार रिजेक्ट होने पर भी वरुण ने नहीं मानी हार

नताशा से 4 बार रिजेक्ट होने पर भी वरुण ने नहीं मानी हार


वरुण धवन आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सेलेब्स और फैंस उन्हें बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं। ये बात सभी को पता है कि वरुण ने पिछले साल अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड नताशा दलाल  से शादी रचाई है, लेकिन दोनों की लव स्टोरी के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा। वरुण और नताशा की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। नताशा और वरुण एक ही स्कूल में पढ़ते थे। नताशा को देखते ही वरुण को पहली नजर का प्यार हो गया था। ये खुलासा खुद वरुण ने करीना कपूर  के चैट शो हँं३ हङ्मेील्ल हंल्ल३ में किया था। इस शो में वरुण ने पहली बार अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की थी। नताशा और वरुण मानेकजी कपूर स्कूल में पढ़ते थे। यही पर दोनों पहली बार एक-दूसरे से मिले थे। शो में वरुण धवन ने बताया, मुझे याद है जब मैं पहली बार नताशा से छठी कक्षा में मिला था। हम 12वीं कक्षा तक बहुत अच्छे दोस्त थे। मुझे अब भी याद है जिस पल मैंने उसे देखा था। वह येलो हाउस में थी और मैं रेड हाउस में था। बास्केटबॉल कोर्ट में लंच के दौरान वह वॉक कर रही थी, जब मैंने उसे देखा तो मुझे लगा कि प्यार हो गया है। हालांकि, मैं तीन-चार बार रिजेक्ट भी हुआ, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। उसे पाने के लिए मैं कोशिश करता रहा, मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी। आखिरकार नताशा  को एहसास हुआ कि वरुण  जितना प्यार उन्हें कोई नहीं कर सकता। इसके बाद उन्होंने वरुण को ‘हां’ कर दिया। इसके बाद वरुण और नताशा ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। फिर इस रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हुए दोनों शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने 24 जनवरी, 2021 को शादी रचाई थी। कपल के वेडिंग फंक्शंस में कई बड़े दिग्गज सितारों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *