Monday, December 22

नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर लोकसभा सचिवालय ने उद्धव सरकार से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर लोकसभा सचिवालय ने उद्धव सरकार से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट


नई दिल्ली
लोकसभा सांसद नवनीत राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से महाराष्ट्र सरकार से 24 घंटे के भीतर इस बारे में जवाब मांगा गया है कि उन्हें किस केस में गिरफ्तार किया गया है। लोकसभा सचिवालय की ओर से जो पत्र लिखा गया है उसमे कहा गया है कि 25 अप्रैल को नवनीत रवि राणा की ओर से हमे एक पत्र मिला है जिसमे कहा गया है कि उन्हें गैरकानूनी तरह से गिरफ्तार किया गया है और उनके साथ खार पुलिस स्टेशन में अमानवीय व्यवहार किया गया है। गृह मंत्रालय ने इस बाबत तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है, लिहाजा महाराष्ट्र सरकार 24 घंटे के भीतर सचिवालय को इसकी जानकारी दे, जिसे लोकसभा स्पीकर के सामने पेश किया जाना है।

 
अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा, जिसमे उन्होंने कहा कि वह शिवसेना के भीतर हिंदुत्व की अलग जगाना चाहती थी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करके वह किसी तरह का धार्मिक तनाव बढ़ाना चाहती थीं। बता दें कि नवनीत और उनके पति रवि दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है। जिसके बाद उन्हें बायकुल जेल भेज दिया गया।
 
बता दें कि शनिवार को नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने कहा था कि वह उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जिसके बाद उनके घर के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने देने के लिए झंडे लहराए गए और घर के रास्ते को बंद कर दिया गया। शिवसैनिकों ने दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने राणा दंपति की उस याचिका को खारिज कर दिया,जिसमे उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द किए जाने की अपील की गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *