Wednesday, December 3

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 5 से 10 मई तक : कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 5 से 10 मई तक : कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत जिले में 5 से 10 मई तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध मे कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट मे संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

         बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम के तहत जिले में 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के एक लाख 33 हजार 908 बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें गौरेला विकासखंड में 53 हजार 991, पेंड्रा विकासखंड के 34 हजार 25 एवं मरवाही विकासखंड में 46 हजार 492 बच्चे शामिल है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दौरान मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सामुदायिक स्तर पर घर-घर जाकर 1 से 19 वर्ष के बच्चों, किशोरों, किशोरियों को अपनी उपस्थिति में स्वयं कृमिनाशक दवा (एल्बंेडाजॉल) का सेवन कराएंगे। कार्यक्रम के तहत 9 एवं 10 मई को मॉप-अप दिवस से छूटे हुए बच्चों को कृमिनाशक दवा का सेवन कराएंगे। कार्यक्रम का संचालन कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री नीलू धृतलहरे, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास एवं शिक्षा विभाग के जिला अधिकारी तथा सभी खंड चिकित्सा अधिकारी एवं खंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *