Wednesday, December 3

आयुष अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से शत-प्रतिशत दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जायें

आयुष अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से शत-प्रतिशत दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जायें


भोपाल

आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रदेश के आयुष अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जायें। उन्होंने अधिकारियों को विभाग के सभी निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री कावरे आज मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रमुख सचिव प्रतीक हजेला एवं आयुक्त इं. रमेश कुमार भी मौजूद थे।

राज्य मंत्री कावरे ने क्रय संबंधी प्रकरणों, कर्मचारियों के समयमान वेतनमान, न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों और निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। राज्य मंत्री कावरे ने प्रदेश में संचालित 362 हेल्थ वेलनेस सेंटर में योग शेड बनाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आयुष मिशन में संचालित योजनाओं की प्रगति की निरंतर समीक्षा की जायें। उन्होंने महाविद्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर आये कर्मियों की नियत अवधि की भी समीक्षा किये जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। बैठक में बताया गया कि विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। इनमें 200 कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर भी है।

उज्जैन में राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा

राज्य मंत्री कावरे ने बैठक में 29 मई को उज्जैन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की। राष्ट्रपति 29 मई को अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महाधिवेशन में शामिल होंगे। महाधिवेशन में आयुर्वेद औषधियों के मुक्त व्यापार एवं अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी।

राज्यपाल की बालाघाट यात्रा

राज्य मंत्री कावरे ने बालाघाट में 8 मई को राज्यपाल मंगूभाई पटेल की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की समीक्षा भी की। राज्यपाल इसी दिन परसवाड़ा में भी आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल रोग की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *