नोएडा
नोएडा के सेक्टर-22 में कैंसर के डर से एक पति-पत्नी ने शुक्रवार रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की करीब तीन साल पहले ही शादी हुई थी। पुलिस को मृतक दंपति के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें दोनों ने खुद की मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है। सेक्टर-24 थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मूलरूप से सौनभद्र जिले के निवासी 31 वर्षीय अरुण सिंह अपनी पत्नी शशि कला (29 वर्षीय) के साथ सेक्टर-22 में किराए पर रहते थे। अरुण सेक्टर-62 में एक कंपनी में इंजीनियर थे। कुछ दिन पूर्व अरुण के गले में खराश हुई थी। कई दिनों तक दिक्कत होने पर उन्होंने डॉक्टर से जांच कराई। इसके तहत उनके कई टेस्ट भी किए गए।
वह 25 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट लेकर आए थे। जांच रिपोर्ट में पता चला कि अरुण को कैंसर है। वह कैंसर की लास्ट स्टेज पर है। इससे दोनों पति-पत्नी डिप्रेशन में आ गए। इसके बाद दोनों ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
अब हम जीना नहीं चाहते
पुलिस को मृतकों के घर से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि हम अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। मेरे पति को कैंसर है। अब हम जीना नहीं चाहते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ने करीब तीन साल पहले शादी की थी। अभी उनके बच्चे नहीं थे। वहीं, थाना फेस-1 क्षेत्र में रहने वाले 35 वर्षीय राम कुमार मानसिक तनाव के चलते पंखे शुक्रवार रात को सेक्टर 6 स्थित एक पार्क में पेड़ से फंदा लगाकर से आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

