Monday, December 29

अर्जुन रामपाल फिल्म ‘धाकड़’ में अपने डेडली खतरनाक लुक में आएंगे नज़र

अर्जुन रामपाल फिल्म ‘धाकड़’ में अपने डेडली खतरनाक लुक में आएंगे नज़र


कहते हैं फिल्म में जितना दमदार विलन होगा उतना ही शानदार हीरो दिखेगा और अर्जुन रामपाल ने अपनी कई फिल्मों में इसे साबित भी किया है। अर्जुन रामपाल हाल ही में 'लंदन फाइल्स' में अपनी दमदार परफॉरमेंस को लेकर फैन्स और क्रिटिक्स से जमकर तारीफें पा चुके हैं। अर्जुन ने हाल ही में फिल्म 'धाकड़' में अपने डेडली खतरनाक लुक से भी फैन्स को खूब चौंकाया है औक इसी के साथ वह अपने किलर लुक को लेकर खूब चर्चा में भी हैं।

ऐस नहीं कि अर्जुन ने पहली बार इस तरह का कोई नेगेटिव रोल किया हो बल्कि इससे पहले भी उन्होंने अपने ग्रे किरदार से फैन्स का खूब दिल जीता है। आइए एक नजर अर्जुन के उन नेगेटिव किरदार पर डालें जिन्होंने फिल्म के हीरो को पानी पिला दिया।

फिल्म 'ओम शांति ओम' में उन्होंने मुकेश मेहरा
फिल्म 'ओम शांति ओम' में उन्होंने मुकेश मेहरा उर्फ माइक की भूमिका निभाई थी। फिल्म में वह खतरनाक विलन बनकर कहानी को और मजबूती दी। इस फिल्म में वह खतरनाक और क्रूर नज़र आए, जिसके लिए उन्हें अपने फैन्स से खूब जमकर तारीफें भी मिलीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *