बॉलीवुड के मशहूर स्टार कपल्स में से एक अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने लंबे के बाद आखिरकार परिणय सूत्र में बंध चुके हैं। यह कपल बीते कई समय से अपने रिलेशन और शादी को लेकर चर्चा में था। फैंस दोनों की ही शादी को लेकर काफी उत्सुक थे। ऐसे में रणबीर और आलिया की शादी के बाद अब फैंस भी काफी खुश है। हालांकि यह जोड़ी शादी के तुरंत बाद ही अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गए। दोनों को शादी के बाद तुरंत बाद ही काम पर लौटते देखा गया था। इसी बीच अब एक रणबीर- आलिया सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में दोनों कलाकारों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में रणबीर और आलिया शादी के बाद पहली बार साथ नजर आए हैं। वीडियो में कैद हुआ ये कपल इस दौरान ब्लैक कैजुअल में ट्विनिंग करते नजर आए। एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के बाद स्पॉट हुए रणबीर और आलिया ने इस दौरान पैपराजी का अभिवादन भी किया। बीते महीने हुई अपनी शादी के बाद यह पहली था जब रणबीर और आलिया एक साथ कही नजर आए हो। सामने आए वीडियो में रणबीर ब्लैक टी-शर्ट और प्रिंटेड ब्लैक पजामा में नजर आए। साथ ही उन्होंने ब्लैक कैप और व्हाइट शूज भी पहने थे। वहीं, एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी अपने पति के साथ पेयरिंग करते हुए काली शर्ट और पैंट में दिखाई दीं। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए हुए एक यूजर ने लिखा, आलिया जी के पति। वहीं, कुछ प्रशंसक कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट्स करते भी दिख रहे हैं।
