भोपाल
पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल के निर्देश पर कलेक्टर बुरहानपुर प्रवीण सिंह ने विकासखण्ड खकनार के ग्राम हैदरपुर में पदस्थ पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी लक्ष्मण दास विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिले के प्रभारी मंत्री पटेल से गत दिवस नेपानगर भ्रमण के दौरान पशुपालकों ने विश्वकर्मा के विरूद्ध शिकायत की थी। विश्वकर्मा का निलंबन अवधि में मुख्यालय पशु चिकित्सालय खकनार निर्धारित किया गया है।

