Thursday, January 15

बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही 500 करोड़ की ‘आदिपुरुष’

बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही 500 करोड़ की ‘आदिपुरुष’


साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म आदिपुरुष की रिलीज का फैन्स काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी फैन्स को कुछ महीने और इंतजार करना पड़ेगा लेकिन इसी फिल्म से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर और पोस्टर 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म के टीजर लॉन्च इवेंट को काफी ग्रैंड लेवल पर ऑगेर्नाइज करने की प्लानिंग की है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म रामायण महाकाव्य पर बेस्ड है, इसलिए मेकर्स ने फैसला किया है कि इस फिल्म का टीजर भगवान श्रीराम के जन्मस्थान अयोध्या में सरयू नदी के किनारे रिलीज किया जाए। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने ट्वीट कर टीजर लॉन्च इवेंट की जानकारी भीदी है। उन्होंने लिखा- हमारी मैजिकल जर्नी अब आपके सामने है। मच अवेटेडे हमारी फिल्म आदिपुरुष टीजर और पहला पोस्टर 2 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में आईमैक्स और थ्रीडी में रिलीज होगी।  फिल्म आदिपुरुष कापी समय से चर्चा में है। फैन्स इस फिल्म से जुड़े स्टार के लुक और कहानी को जानने के लिए बेकरार है। आपको बता दें कि प्रभास फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे है। फिल्म में राम का किरदार निभा रहे है वहीं, कृति सेनन सीता और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आएंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि अजय देवगन फिल्म में भगवान शिव का रोल करते नजर आ सकते है। बता दें कि मेकर्स ने फिल्म के स्टोरी पार्ट और स्टारकास्ट के लुक को सीक्रेट रखा है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में नया कीर्तिमान लिखने का काम करेगी। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो प्रभास की इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए के है। कहा जा रहा है कि डारेक्टर ओम राउत और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इस फिल्म को लेकर खास प्लानिंग की है। फिल्म आदिपुरुष में लीड एक्ट्रेस के लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए थे लेकिन आखिर कृति सेनन को फाइनल किया गया। शुरूआती दौर में ऐसे कयास लगाए गए थे कि नेसनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश सीता का रोल निभाएंगी। इसके बाद कियारा आडवाणी और अनुष्का शर्मा के नाम पर भी चर्चा हुई, लेकिन बाजी कृति ने मार ली है। बता दें कि फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के एक्टर सनी सिंह भी इस फिल्म में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि वो फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *