सतना
सिंहपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पटेल ने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान चलाया हेलमेट जागरूकता अभियान,हेलमेट ना लगाए रहने पर आप पुलिस को बहाने बता सकते हैं पर यमराज को नहीं के बैनर लगाकर लोगों को जागरूक करने एवं हेलमेट पहनने के लिए किया गया प्रेरित । वही नशे से होने वाले नुकशान को बता कर नशा न करने की दी नसीहत ।
