Sunday, December 21

सचिव को ग्राम पंचायत से हटाने के लिए सरपंच द्वारा जनसुनवाई में किया गया आवेदन

सचिव को ग्राम पंचायत से हटाने के लिए सरपंच द्वारा जनसुनवाई में किया गया आवेदन


डिंडोरी
सिमरिया पंचायत में पदस्थ सचिव राममिलन परमार जो कि ग्राम पंचायत सरहरी में भी विगत दस सालों से अतिरिक्त प्रभार पर है जिसका जनहित में कार्य नहीं होने के कारण उसे हटाने के लिए दिनाँक 16.08.2022एवं दिनाँक 02.10.2022की ग्राम सभा बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है जिसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत में किया गया था परंतु सचिव को आज दिनाँक तक सरहरी पंचायत के प्रभार से नहीं हटाया गया है जिसके चलते सरपंच माणिकलाल द्वारा जनसुनवाई अंतर्गत जिला कलेक्टर को आवेदन किया गया है प्रस्तुत आवेदन में उल्लेख है की तत्काल सचिव को अतिरिक्त प्रभार से हटाकर उसके स्थान पर नया सचिव ग्राम पंचायत में पदस्थ किया जावे ताकि पंचायत के सभी जनहितैषी कार्य सुचारू रूप से चलाया जा सके
गौरतलब है की सरहरी पंचायत में ग्राम रोजगार सहायक मलिंद्र सिंह के द्वारा भी सरपंच के बगैर अनुमति एवं जानकारी  के पंचायत के सभी काम नियम विरुद्ध एवं मनमानी पूर्वक काम करवाया जा रहा है चूंकि इस रोजगार सहायक के द्वारा पूर्व में भी भारी भ्रष्टाचारी किया गया है जो विभागीय जाँच में सत्य पाया गया है परंतु उसके विरुद्ध आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है जिसके चलते रोजगार सहायक के हौसले और भी बुलंद है।

अब देखना यह होगा की इस शिकायत के बाद जिम्मेदार अधिकारी कब तक में सचिव और रोजगार सहायक के विरुद्ध कार्यवाही करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *