नई दिल्ली
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे ज्यादा जमीन से जुड़े क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। टीम के युवाओं को ट्रॉफी देने और ग्रुप फोटो के कोने में खड़े होने का उनका स्टाइल भारतीय क्रिकेट टीम में एक कल्चर बन गया है। धोनी को लेकर कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि उन्होंने अपनी बिजनेस क्लास की सीट अपनी टीम के किसी सदस्य या यहां तक कि फ्लाइट में किसी को भी दे दी थी। धोनी ने जो किया था अब कुछ वैसा ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में भारत के हाथों मिली हार के बाद बाबर को लेकर ऐसी खबरें आ रही है कि मेलबर्न से पर्थ के लिए रवाना होते समय बाबर ने फ्लाइट में अपनी बिजनेस क्लास की सीट अपने एक तेज गेंदबाज को दे दी।
पाकिस्तान के एक सीनियर जर्नलिस्ट ने कुछ ऐसा ही दावा किया है। फरीद खान नाम के इस जर्नलिस्ट ने ट्वीटर पर लिखा, '' बाबर आजम को लेकर ऑस्ट्रेलिया में कई पत्रकार इस तरह की खबरें दे रहे हैं कि फ्लाइट में यात्रा के दौरान बाबर ने अपनी बिजनेस क्लास की सीट की एक तेज गेंदबाज को दी, ताकि उसे अतिरिक्त उसे ज्यादा जगह मिल सके। मेलबर्न से पर्थ का रास्ता फ्लाइट से साढे चार घंटे का है। फ्लाइट में जगह कम है और इसलिए पूरी टीम के लिए बिजनेस क्लास में जगह कम है। टी20 वर्ल्ड कप।"

