Monday, January 19

टॉप ब्रांड वाले वायरलेस ईयरबड्स पर पाएं 75% तक की छूट

टॉप ब्रांड वाले वायरलेस ईयरबड्स पर पाएं 75% तक की छूट


बेहतर म्यूजिक और एंटरटेनमेंट के एंजॉयमेंट के लिए यहां आपको कई बेस्ट ईयरबड्स दिए जा रहे हैं। यह वायरलेस कनेक्टिविटी वाले ईयरबड्स काफी कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन वाले हैं। इस Earbuds On Amazon की लिस्ट में आपको OnePlus, JBL, Oppo और boAt के ब्रांड भी मिल रहे हैं। यह ईयरबड्स कमाल का एक्सपीरियंस दे सकते हैं।

boAt Airdopes 413ANC True Wireless Earbuds :
यह वायरलेस ईयरबड्स बहुत ही शानदार है। इस ईयरबड्स का लुक भी आकर्षक है। कई कलर रेंज में भी मिल जाता है। इस ईयरबड्स में टच जेस्चर का फंक्शन भी मिल रहा है। यह शानदार साउंड और शानदार बेस वाला ईयरबड्स है। इसमें फास्ट चार्ज के साथ ही एम्बिएंट मोड भी मिल रहा है। इस ईयरबड्स में 20 घंटे तक का ड्यूरेबल प्लेबैक टाइम भी मिलता है।

Boult Audio Bluetooth Airbass Earbuds :
दमदार साउंड क्वालिटी वाला यह बेस्ट ईयरबड्स माना जाता है। इस वायरलेस ईयरबड्स को आप म्यूजिक के साथ ही गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्वाड माइक के साथ आता है। जिससे आप कॉलिंग और वॉइस कमांड भी दे सकते हैं। यह आईपीएक्स5 टीडब्ल्यूएस फंक्शन वाला ब्लूटूथ ईयरबड्स है।

OnePlus Nord Buds True Wireless in Ear Earbuds :
यह टॉप रेटेड और काफी बेस्ट ईयरबड्स माना जाता है। यह ईयरबड्स 12.4mm के टाइटेनियम ड्राइवर के साथ आता है। इस ईयरबड्स में 30 घंटे का टोटल प्लेटाइम भी दिया जा रहा है। यह एआई नॉइस कैंसलेशन के साथ आता है। जिससे आप क्लीन साउंड के साथ ही हैंड्स फ्री कॉलिंग भी कर सकते हैं। यह ईयरबड्स गेमिंग के लिए भी बेस्ट हो सकता है।

JBL Wave 200 TWS, Bluetooth Truly Wireless in Ear Earbuds :
यह वायरलेस ईयरबड्स कमाल का गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में डीप बेस और क्लियर साउंड क्वालिटी का सपोर्ट भी मिलता है। इस ईयरबड्स से आप वॉइस असिस्टेंट को एक्सेस कर सकते हैं। यह ईयरबड्स टीडब्ल्यूएस सपोर्ट वाला है। इस ईयरबड्स से कमाल का स्टीरियो साउंड एक्सपीरियंस भी मिल सकता है।

Oppo Enco Air 2 Pro Bluetooth Truly Wireless in Ear Earbuds :
बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए यह ट्रू वायरलेस इन ईयर ईयरबड्स बढ़िया माना जाता है। इस ईयरबड्स में फास्ट चार्जिंग और 28 घंटे तक का लॉन्ग लास्टिंग प्लेटाइम भी दिया जा रहा है। यह वायरलेस ईयरबड्स काफी कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन में आ रहा है। इस ईयरबड्स को 4 स्टार की यूजर रेटिंग भी मिली हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *